एस0जे0एस0 पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सैर सपाटा (पिकनिक) का उठाया भरपूर आनंद

रजनीकांत अवस्थी 

महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए शनिवार को सैर-सपाटे का आयोजन किया गया, जिसके लिए विद्यार्थियों को विद्यालय परिवहन से लखनऊ स्थित जनेश्वर पार्क ले जाया गया।

     आपको बता दें कि, सैर सपाटे पर गए एसजेएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुरम्य वातावरण, पेड़ पौधों, ध्रीन्डी शो, जुरासिक पार्क व विविध प्रकार के झूलों में झूल कर सभी प्रमुदित उल्लासित व प्रफुल्लित नजर आए।

    विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह ने बताया कि, पिकनिक वह समय होता है जो बच्चों की स्मृतियों में हमेशा ताजा रहता है। वहीं विद्यालय की सह-प्रबंधिका डॉक्टर अनुश्री सिंह ने पिकनिक का उद्देश्य शैक्षणिक दिनचर्या से ब्रेक प्रदान करना और बच्चों के बीच सामाजिक संपर्क को बढ़ाना भी बताया। उन्होंने बताया कि, बच्चों को सैर-सपाटे पर जाते और आते वक्त खाद्य एवं पेय पदार्थों का वितरण किया गया।

    विद्यालय की प्रधानाचार्या मृदुला श्रीवास्तव ने बताया कि, पिकनिक हमारी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक होता है। पिकनिक की सफलता व भव्यता का श्रेय समस्त विद्यालय स्टाफ को जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ