रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: पहनाशा गांव से महराजगंज के पास एक तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने जा रही बोलोरो सड़क के किनारे खड़ी पंचर ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई, और आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। चीख पुकार सुनकर आसपास गांव के लोग दौड़े गाड़ी में फंसे हुए सभी महिला पुरुषों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस तथा पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस और पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बछरावां पहुंचा जहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं समेत तीन को मृत घोषित करते हुए सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीषण सड़क हादसा महिला समेत तीन की मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। बताते हैं कि, महराजगंज बछरावां मार्ग पर पहनासा गांव से आ रही एक बोलेरो मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी, तभी बछरावां महराजगंज रोड पर सुल्तानपुर गांव के पास रोड पर पंचर ट्रैक्टर खड़ी थी, और तेज रफ्तार बोलेरो उसी में जाकर टकरा गई किससे वह अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी, बोलेरो पर सवार महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें तीन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित करते हुए बाकियों की हालत में सुधार न होता देख कुछ को रायबरेली जिला अस्पताल तो कुछ को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ