रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के चंदापुर रोड पर पूरे सधई गांव के पास एक तेज गति ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठी सवारियां गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी महराजगंज ले जाया गया, जहां एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। अन्य दो की स्थिति को सामान्य देखते हुए उनका उपचार किया जा रहा है।
आपको बता दें कि, सीएचसी महराजगंज से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंदापुर रोड पर पूरे सधई गांव के पास एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस पर बैठी सवारियों प्रिया (21) पुत्री जगदेव और सेजल (20) पुत्री भारत गोसाई निवासी पूरे नया चंदापुर थाना महराजगंज के अलावा उषा (38) पत्नी शिव कैलाश निवासी रुस्तमपुर राही सवार होकर जा रही थी, तभी चंद्रपुर रोड पर सधई का पुरवा गांव के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर खंड्ड में जा गिरा, जिससे उस पर बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल महिलाओं को सीएचसी महराजगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रिया पुत्री जगदेव निवासी नया पूरवा की स्थिति में सुधार होता न देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। अन्य दोनों घायलों की स्थिति सामान्य देखते हुए उनका इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ