194वीं जयंती: वीरांगना माता झलकारी बाई केवल कोरी समाज की ही नहीं बल्कि सर्व समाज की हितैषी थी-राजाराम त्यागी (पूर्व विधायक)

सार........

⭕ वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा निकेतन में धूमधाम से मनाया गया वीरांगना माता झलकारी बाई जन्मोत्सव।

विस्तार...........

रजनीकांत अवस्थी

महराजगंज/रायबरेली: रानी लक्ष्मी बाई की महिला सेना की सेनापति वीरांगना झलकारी बाई का जन्मोत्सव कस्बे के पूरे सुखई स्थित वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा निकेतन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक व पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने वीरांगना माता झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर 194वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।

    आपको बता दें कि, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक व पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने वीरांगना झलकारी बाई की 194वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि, कोरी समाज में जन्म लेने वाली वीरांगना झलकारी बाई देश के दुश्मनों से लड़ती हुई अपनी जान दे बैठी थी। वीरांगना केवल कोरी समाज की ही नहीं बल्कि सर्व समाज की हितैषी थी। उन्होंने कहा कि, अपने बच्चों को संस्कार देकर शिक्षित करें, ताकि वह आगे बढ़कर अपने हालातों को बदल सकें।

     कार्यक्रमों की श्रृंखला में वीरांगना माता झलकारी बाई की स्फूर्ति ऊर्जा उत्साह एवं अदम्य साहस को धारण किये हुए देश की आन बान एवं शान पर खुद को न्योछावर करने वाली भारतीय संस्कृति, संस्कारों एवं राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत बालिकाओं के कार्यक्रम हुए और वर्ष पर्यंत वीरांगना माता झलकारी बाई के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

    बालिकाएं व नारीशक्ति ऊर्जान्वित होती है: वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा निकेतन के प्रतिभागियों द्वारा गणेश वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। समूह नृत्य-"सुनो गौर से दुनिया वालों,"मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी" और "सांवरिया" की मन मोहक प्रस्तुति स्कूल की छात्राओं ने लिया, जिसे देख सभी मंत्र मुग्ध हो गए।

      इस मौके पर रामचंद्र सिंह, मोहम्मद ताहिर, अंबिका शरण सिंह, डॉ राम किशोर वर्मा, जमुना प्रसाद, रामचंद्र त्यागी, सुनील त्यागी प्रधानाध्यापक, बाबा दीन धीमान, संजय शुक्ला, गुरुदेव, दीक्षा सिंह, पिंकी सिंह, तनीषा वर्मा, जगदीश लोधी, चंद्रपाल यादव, शहाबदीन, जगजीवन उर्फ टीटू, पूर्व प्रधान साहब दीन समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ