रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के बबुरिहा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव में दरवाजे के सहन में खूटा गाड़ने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया गया। जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कर मामले में पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
आपको बता दें कि, पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह की है। बबुरिहा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला की रहने वाली भावना पत्नी रामसुख ने पुलिस को दी गई तहसील में कहा है कि, उसके दरवाजे के सहन में पशुओं को बांधने के लिए वह खूंटा गाड़ रही थी, तभी विपक्षी रामलाल पुत्र विश्राम, अज्ञात पत्नी रामलाल, राम प्रकाश पुत्र विश्राम, रामकिशन उर्फ गणेशी योजना बद्ध तरीके से आए और गालियां देना शुरू कर दिया, जब उसने विरोध किया तो सभी विपक्षी लाठी डंडों से उसे मारने लगे, बचाने आईं उनकी दोनों बेटियों श्रीमती और रागिनी को भी सभी हमलावरों ने मारा पीटा, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर जब गांव वाले दौड़े तो सभी आरोपी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।
महराजगंज कोतवाली पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि, तहरीर प्राप्त हुई है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ