रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: ब्लॉक परिसर के सभागार में मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड के अधिकारी द्वारा ई-ऑफिस उत्तर प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कार्यक्रम के अंतर्गत एक मिशन मोड प्रोजेक्ट (एमएमपी) कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महराजगंज, चंदापुर एवं जिहवा विद्युत उपकेंद्रों के अधिकारियों/कर्मचारीयों को पेपरलेस कार्यों को किए जाने का प्रशिक्षण दिया गया।
आपको बता दें कि, मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि, यह उत्पाद राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य, उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों एवं कार्यालयों में होने वाले समस्त कार्यों/प्रक्रियाओं को अधिक कुशल, प्रभावी, पारदर्शी और पेपरलेस बनाना है।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों को बताया कि, पारदर्शीता बढ़ाने, जवाबदेही बढ़ाने और सरकारी कार्य संस्कृति और नैतिकता को परिणत करने के लिए एकल फ़्रेमवर्क के तहत स्वतंत्र कार्यों और प्रणालियों को एक साथ लाकर उत्पाद को एक पुन: प्रयोज्य प्रणाली के रूप में बनाया गया है।
ई-ऑफिस (पेपर लेस) के लाभ: पारदर्शिता, जवाबदेही, डेटा सुरक्षा और डेटा अखंडता का आश्वासन, कर्मचारियों की ऊर्जा और समय को अनुत्पादक प्रक्रियाओं से जारी करके नवाचार को बढ़ावा, सरकारी कार्य संस्कृति और नैतिकता को बदलना है।
इस मौके पर एसडीओ रमेश सोनी, जेई सुनील कुमार, जेई महराजगंज अजय कुमार सैनी, जेई महराजगंज टाउन संजय उपखंड अधिकारी शिवगढ़, टीजी-2 रमेश शर्मा, परवेज आलम समेत अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ