रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: आज शनिवार को कोतवाली महराजगंज के थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार सत्याराज एवं कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने जनता की फरियाद सुनी। गेहूं, सरसों की बुवाई एवं धान की कटाई होने के कारण फरियादियों की मौजूदगी कम दिखाई दी, जिसके कारण 10 मामले ही आए। किसी भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
आपको बता दें कि, कोतवाली महाराजगंज के थाना समाधान दिवस में कल 10 मामले आए जिसमें से आठ मामले राजस्व विभाग तथा दो मामले पुलिस विभाग से संबंधित रहे। किसी भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। नायब तहसीलदार ने प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
कोतवाल जगदीश यादव ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनने के बाद कहा कि, जमीन विवादों के मामले में राजस्व अधिकारी व पुलिसकर्मी मौके पर जाकर अभिलेखों को देखकर शिकायतों का निस्तारण करें। जमीन विवाद को लेकर कोई आपराधिक घटना होती है, तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की भी जिम्मेदारी तय होगी।
इस मौके पर आबिद अली कानूनगो, लेखपालों शैलेंद्र कुमार, ओमप्रकाश वर्मा, सुशील कुमार चकबंदी लेखपाल, राकेश कुमार चकबंदी कानूनगो, नागेंद्र कुमार चकबंदी लेखपाल, प्रज्ञा जयसवाल सदर लेखपाल, विवेक प्रताप सिंह लेखपाल, राजीव मिश्रा लेखपाल, अमित शुक्ला लेखपाल, दर्शित श्रीवास्तव लेखपाल, प्रिया सिंह लेखपाल, राजेश कुमार कुशवाहा लेखपाल समेत पुलिस विभाग के संदीप यादव कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल कल्पना हमलवार, अजय चौधरी कांस्टेबल, हिमांशु सचान कांस्टेबल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ