चार लोगों पर केस दर्ज, महराजगंज थाना क्षेत्र का मामला

रजनीकांत अवस्थी

महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेजिया मजरे कुसढ़ी सागरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मिली तहरीर के आधार पर महराजगंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

     आपको बता दें कि, पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव निवासी राजेंद्र पुत्र चंद्रभान ने कहा है कि, शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे गांव के ही प्रतिपक्षीगण मुकेश पुत्र राम हरक, रामराज पुत्र रामकुमार, राकेश पुत्र नन्हेंलाल, राहुल पुत्र रामकेश पुरानी रंजिश के चलते एक राय होकर आए और उनके भाई निर्मल के साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने मना किया तो सभी हमलावर हो गए और उसके साथ मारपीट की, शोर शराबा सुनकर जब गांव वाले दौड़े तो सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।   

      मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि, वादी की तहरीर पर चोटहिल का डॉक्टरी मुआयना कराकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ