दबंगों ने पीट-पीट कर अधेड़ को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

रजनीकांत अवस्थी

महराजगंज/रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते सोमवार की रात दबंगों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। लगभग 8:00 बजे के करीब नाथगंज मजरे हलोर गांव में एक व्यक्ति को दबंगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह शौंच के लिए घर से बाहर जा रहा था, घटना के पीछे करीब दो महीने पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद हुई मारपीट से जोड़ा जा रहा है, हालांकि पुलिस घटना की कई एंगल से जांच कर रही है।

मृतक रामधनी की फाइल फोटो

      आपको बता दें कि, मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र का है। नाथगंज मजरे हलोर गांव का रहनेवाला रामधनी (46) पुत्र सत्य नारायण सोमवार की रात आठ बजे के करीब घर से खेतों की तरफ शौंच के लिए जा रहा था। बताते हैं कि, रास्ते में ही शराब के नशे में धुत गांव का ही रोहित पुत्र राम अचल ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इस पर रामधनी ने विरोध किया तो रोहित ने अपने भाई अखिलेश, पिता राम अचल और मां के साथ मिलकर उसे मारना शुरू कर दिया और इतना मारा की वह मरणासन्न हो गया। आरोपी रामधनी को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए।

      घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे परिजन मरणासन्न अवस्था में उसे महराजगंज सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

      मृतक के पुत्र रंजीत की तहरीर पर पुलिस ने चारों हत्यारोपियों पिता पत्नी और दो पुत्रों के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    बताते हैं कि, करीब दो महीने पहले मृतक के पुत्र रंजीत और विपक्षी रोहित के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी, हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था। आरोपियों द्वारा पुराने विवाद को लेकर ही घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है, मामले में सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि, घटना की गहनता से पड़ताल की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

     उधर रामधनी का शव मंगलवार को पीएम के बाद घर पहुंचा तो ग्रामीणों में घटना लेकर आक्रोश फैल गया और शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आलावा पांच बीघे जमीन का पट्टा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी समेत प्रधानमंत्री आवास आदि की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम सचिन यादव और सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए और गांव के बाहर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान महराजगंज सर्किल क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ