टाईल्स मार्वल के गोदाम में चोरी, लाखों का माल बरामद

 

महताब खांन

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में मार्वल टाईल्स के गोदाम में लाखों की चोरी करने गए चोरों की सीसीटीवी कैमरे ने पोल खोल कर रख दी, क्योंकि जब गोदाम का कैमरा बंद हुआ तो मालिक अपने भाई के साथ मौके पर पहुंच गया, अंदर के हालात देखते ही उसके होश उड़ गए। क्योंकि गोदाम के अंदर लाखों रुपये कीमत की टाइल्स मार्वल पिकअप में लदी खड़ी हुई थी, इसके अलावा मौके पर चोर की नई बुलेट बाइक भी खड़ी थी, जिसकी सूचना गोदाम मालिक के द्वारा 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

     आपको बता दें कि, मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जिला भाजपा कार्यालय के बगल का है, जहां पर शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली चांद बीबी की CB मलिक टाईल्स नाम की शॉप शहर के जहानाबाद चौकी पास है, जिनका गोदाम हरचंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाजपा कार्यालय के बगल में है। शनिवार रात लगभग 9 बजे चोरों ने गोदाम को निशाना बनाया और कैमरे को बंद कर दिया, जिसके बाद बुलट बाइक और लोडर को अंदर करके लोडर में लगभग 2 लाख से ज़्यादा कीमत का माल भर लिया।

      जैसे ही गोदाम मालिक को कैमरा बंद दिखा, वह अपने भाई को साथ लेकर मौके पर पहुंच गया। मालिक ने शनि कश्यप नाम के एक चोर की पहचान भी कर ली, जो उसके यहां पूर्व में लेबर का काम करता था, वह इससे पहले भी गोदाम में चोरी कर चुका था। मालिक ने उसे 4 महीने पूर्व नौकरी से निकाल दिया था।

     सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। वही गोदाम मालिक की माने तो शनि कश्यप के द्वारा उनके गोदाम में पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है और आज भी उसी के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ