महराजगंज/रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार ने गांव वालों की सहभागिता से ग्रामीण विकास का रोडमैप तय करने की रूपरेखा तैयार की है। इसके लिये ग्राम पंचायत में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन करने की पहल की गयी है, जिसमें ग्रामीणों की सहभागिता से स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में गांव की समस्याओं का चौपाल में ही निराकरण किया जायेगा। इसी के तहत मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली के निर्देश पर जनपद के प्रत्येक विकासखंड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किए जाने के क्रम मे आज शुक्रवार को विकासखंड महराजगंज की ग्राम पंचायत कुसमहुरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने पहुंच कर अपनी अपनी बात रखी, जिसका अधिकारियों ने निस्तारण किया।
आपको बता दें कि, ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि, ग्राम चौपाल में मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के तहत चल रहे कामों का निरीक्षण किया गया। जिसमें श्रमिकों के भुगतान, महिला मेट, समूह गठन और पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराये गये सभी कार्यों की समीक्षा की गई।
उन्होंने बताया कि, चौपाल में ग्रामीण विकास से जुड़ी तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन एवं असर पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें ग्राम पंचायत में लगी लाइटों, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, नाली, सड़क-संपर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, सिंचाई व्यवस्था, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्जवला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी एवं एएनएम सेन्टर का निरीक्षण तथा पेंशन आदि शामिल रहें।
उन्होंने बताया कि, ग्राम प्रधान रमेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में आयोजित आज शुक्रवार की ग्राम चौपाल में वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन का सत्यापन भी किया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक एवं जैविक खेती सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई।
इस मौके पर एडीओ सी अरुण कुमार श्रीवास्तव, एडीओ डब्ल्यू बादन्या त्रिपाठी, पंचायत सहायक इकराम अहमद, ग्राम रोजगार सेवक अजय गुप्ता, सफाई कर्मी राजेन्द्र कुमार समेत ग्रामवासी चौपाल में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ